एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर को विदेशों में किस कदर प्यार मिल रहा है, इस बात का अंदाजा आप मूवी की कमाई से लगा सकते हैं। महज 4 दिनों के अंदर दुनियाभर में इस फिल्म ने 100 करोड़ की कमाई कर ली थी। अब ये फिल्म एक और लेवल ऊपर पहुंच चुकी है। 

वर्ल्डवाइड रिलीज सितारे जमीन पर की मंगलवार से बुधवार की कमाई के बीच एक बड़ा उछाल आया है, जिसके बाद अब मूवी वर्ल्डवाइड एक और जादुई आंकड़ा छूने के लिए तैयार है। बुधवार को दुनियाभर में फिल्म ने कितनी कमाई की है, नीचे पढ़ें पूरी डिटेल्स: 

बुधवार को 'सितारे जमीन पर' ने मचाया तहलका 

सितारे जमीन पर में नजर आ रहे स्पेशल एबल बच्चे वाकई बहुत खास हैं, क्योंकि उनकी कहानी देखने के लिए दर्शक खुद ब खुद थिएटर तक खिंचे चले आ रहे हैं। जहां बुधवार को जेनेलिया डीसूजा की फिल्म ने इंडिया में तकरीबन 7.15 करोड़ का कलेक्शन किया था, वहीं वर्ल्डवाइड भी फिल्म का सिंगल डे कलेक्शन तकरीबन इतना ही रहा। 

यह भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par Collection Day 6: वीक डे में भी चमक रहे हैं आमिर खान के सितारे, छठे दिन शॉकिंग रहा कलेक्शन

sitaare zameen par worldwide collection  (2)

सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर एस प्रसन्ना के निर्देशन में बनी इस मूवी ने दुनियाभर में बुधवार को सिंगल डे में तकरीबन 9 करोड़ तक का बिजनेस किया है। एक हफ्ता होने से पहले ही फिल्म का कलेक्शन वर्ल्डवाइड 132 करोड़ पहुंच चुका है। 150 करोड़ का जादुई आंकड़ा छूने के लिए मूवी को बस अब 18 करोड़ और कमाने हैं। 

वर्ल्डवाइड 132 करोड़ रुपए
ओवरसीज 33.4 करोड़
सिंगल डे 9 करोड़ (बुधवार)

अपने बजट से इतना आगे निकली सितारे जमीन पर

इंडिया और विदेशों में मिलाकर दुनियाभर में तो इस फिल्म की कमाई शानदार है ही, लेकिन सिर्फ ओवरसीज मार्केट में भी फिल्म तेज रफ्तार से दौड़ रही है। मूवी ने सिर्फ विदेशों में ही 33.4 करोड़ का बिजनेस कर लिया है जो वाकई उम्मीद से कई अधिक है। 

sitaare zameen par worldwide

आपको बता दें कि आमिर खान की 'सितारे जमीन पर का कुल बजट 90 करोड़ के आसपास था, जो वर्ल्डवाइड कमाई से इस फिल्म ने काफी समय पहले ही निकाल लिया है। महज छह दिनों के अंदर ये फिल्म 40 करोड़ का प्रॉफिट निकाल चुकी है। इस फिल्म के साथ ही आमिर खान ने ये भी प्रूफ कर दिया है कि अगर कहानी अच्छी हो, तो वीकेंड हो या वर्किंग डे उसका कुछ खास असर नहीं पड़ता है, बस कहानी में जान होनी चाहिए।